THERE HAVE BEEN 33 visitors (46 hits) ON THIS PAGE
मजेदार चुटकुले
ENJOY DEAR.....
SOME JOKES ARE HERE.....
शादी के पहले : हीरो नं. १
शादी के बाद : कुली नं. १
शादी के पहले : मैंने प्यार किया
शादी के बाद : ये मैंने क्या किया
शादी के पहले : जानेमन मत जाओ
शादी के बाद : जान मत खाओ
शादी के पहले : तुम बिन रहा न जाए
शादी के बाद : तुमको सहा न जाए
शादी के पहले : कुछ तो बोलो
शादी के बाद : कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले : आई लव यू
शादी के बाद : आज फिर आलू
शादी के पहले : मिलने कब आओगी
शादी के बाद : मायके कब जाओगी
संता - "पहले मैं अपनी बीवी को बी.ए. करवाऊंगा फिर एम.ए. करवाऊंगा और उसके बाद
पीएच.डी. करवाऊंगा. फिर उसे एक अच्छी सी नौकरी दिलवाऊंगा."
बंता - "फिर कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर उसकी शादी भी करवा देना....!"
एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.
पति ने पूछा - "तू कौन है ?"
पत्नी ने कहा - "मुझे ही भूल गए ?"
पति बोला - "दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है ..... !"
संता : यार उत्तरपुस्तिका पर क्या लिखूं ?
बंता : यही कि इस शीट पर लिखे गए सभी जवाब काल्पनिक हैं जिनका किसी भी किताब से
कोई सम्बन्ध नहीं है ...... !
चाचा (भतीजे से) : बेटा क्या कंप्यूटर पर खिट-फिट कर रहे हो.
भतीजा : चाचा जी मैं गूगल पर सर्च कर रहा हूँ यह दुनिया की हर चीज ढूंढ कर लोड कर
देता है.
चाचा : अच्छा ! तो बेटा मेरी भैस खो गयी है उसे जल्दी से ढूंढ़ कर ट्रक में लोड कर
दो !!
दो दोस्त थे `जो` और `वो`.
अचानक `जो` को सांप दिखा और `जो` डर गया ! और `वो` मर गया!
पता है क्यों ?
क्योंकि जो डर गया वो मर गया !
संता : यार कल रात कंप्यूटर पर तीन घंटे एक इंग्लिश फिल्म देखी, न कोई सीन था न
कोई आवाज़ !
बंता : फिल्म का क्या नाम था ?
संता : नो डिस्क इन ड्राइव
एक मच्छर ने आदमी को दिन में काटा.
आदमी (मच्छर से) - "तो अब तुमने दिन में भी काटना शुरू कर दिया ?"
मच्छर - "घर के हालात बहुत ख़राब चल रहे हैं. इसलिए Overtime कर रहा हूँ !!!"
संता की बीवी ने फ्राईंग पेन उठाकर संता के सर पर दे मारी.
संता : क्यों मारा ?
बीवी : तुम्हारी डायरी में किसी बसंती का नाम लिखा है. कौन है ये बसंती ?
संता : कल मैंने रेस में जिस घोड़ी पर दांव लगाया था उसका नाम है.
बीवी : अच्छा, आय एम् सॉरी !
अगले दिन संता की बीवी ने फिर मारा.
संता : अब क्यों मारा ?
बीवी : तुम्हारी घोड़ी का फ़ोन आया है ...... जाकर उठा लो !!!
प्रेमिका (प्रेमी से) - कोई ऐसी बात कहो कि मेरा दिल जोर-जोर से धक्-धक् करने लगे
!
प्रेमी - पीछे तुम्हारे पापा आ रहे हैं.... !!!
एक आदमी (दूसरे से) - यार एक बात बता ! एक हाथी के सामने १२ केले रखे हैं, हाथी ११
केले खा गया १ छोड़ दिया. क्यों ?
दूसरा आदमी - क्योंकि १ केला नकली था. अब तू बता कि एक हाथी के सामने १२ केले रखे
पर उसने एक भी केला नहीं खाया. क्यों ?
पहला आदमी - पता नहीं !
दूसरा आदमी - क्योंकि हाथी नकली था ....... !!!
पिंटू (चिंटू से)- ये कैसे पता चलेगा कि सामने जो जानवर है वह बकरा है या बकरी।
चिंटू (पिंटू से)- सिंपल है, उसको पत्थर मारना यदि वह भागा तो बकरा और भागी तो
बकरी।
लड़का - तेरी जुदाई में ...
नींद उडती है ...
चैन खोता है ...
जान जाती है ...
दिल रोता है ...
कुछ कुछ होता है ...
लड़की -डॉक्टर को दिखा ले स्वाइन फ्लू ऐसा ही होता है !
एक शेर ने बुड्ढे को पकड़ लिया.
बुड्ढा: में बुड्ढा हो गया हु. मेरा खून ठंडा गया है. किसी जवान आदमी को पकड़ कर
उसका खून पीओ.
शेर : आज मेरा Cold-Drink पीने का मन कर रहा है.
पिता - बेटे, तुम्हारे दादाजी ने शादी की और पछताए। मैंने शादी की और पछता रहा
हूं। अब तुम क्या करोगे ?
पुत्र - और कर ही क्या सकता हूं। वंश-परम्परा निभाऊंगा । शादी करूंगा और फिर
पछताऊंगा .
संता - मेरा एक दोस्त इतने शांत स्वभाव का है कि कभी भी अपना दिमागी संतुलन नहीं
खोता ।
बंता - अच्छा !
संता - हां, कल मैं उसके साथ एक अपार्टमेन्ट के नीचे खड़ा हुआ था कि तभी ऊपर से एक
महिला ने बालकनी से दाल नीचे फेंक दी जो सीधे मेरे दोस्त के सिर पर आकर गिरी ।
बंता - फिर ...........क्या कहा उसने ?
संता - उसने उस महिला की ओर देखा और कहा ''देवी जी, हो सके तो दो रोटियां भी डाल
दीजिए ......."
THANKS
JASMEETSINGHNARANG
WWW.JASMEETAIEL.PAGE.TL
E MAIL
JASMEET.AIEL@GMAIL.COM
MOB.-9229878199
.
डरो मत मैं हूँ न..
FRIENDS VIDEOS
LAUGH N LET LAUGH (NEW ON 09.10.11)
JASMEET SIR'S (BIRTHDAY 2010) WISHES BY-DHARMENDRA KUMAR)
KHOOBSURAT PAL WITH BUDDIES
ENJOY WITH FRIENDS
UN4GETABLE MOMENTS
FRIENDS MOVIE BY JASMEET